गूगल ने Google Photos के लिए मेमोरी से जुड़ी नीति में बदलाव किया !

 


क्या बदलाव होने वाला है?

फ़िलहाल, Google Photos में बैक अप लेने के लिए ये विकल्प उपलब्ध हैं: 

  1. अच्छी क्वालिटी के लिए मुफ़्त में अनलिमिटेड मेमोरी.
  2. एक्सप्रेस क्वालिटी के लिए मुफ़्त मेमोरी (सिर्फ़ कुछ देशों में उपलब्ध).
  3. ओरिजनल क्वालिटी के लिए 15 जीबी तक मुफ़्त मेमोरी (Photos, Gmail, और Drive के बीच शेयर की जाती है). Google One से ज़्यादा मेमोरी खरीदी जा सकती है. 

अच्छी क्वालिटी और एक्सप्रेस क्वालिटी का कॉन्टेंट 1 जून, 2021 से, आपके Google खाते की मेमोरी में गिना जाएगा. मेमोरी भर जाने पर, आप ज़्यादा मेमोरी के लिए Google One (जहां उपलब्ध हो) की सदस्यता ले सकते हैं. अगर आप Photos की मुफ़्त मेमोरी का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो जगह खाली करने के लिए आपको कॉन्टेंट मिटाना होगा.

अगर आप ऑफ़िस, स्कूल, परिवार या किसी दूसरे ग्रुप के खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आप पर इसका असर पड़ सकता है. हालांकि, यह आपके मेमोरी प्लान पर निर्भर करता है. अपने खाते के मैनेजर से बात करके जानें कि आपका स्टोरेज कैसे काम करता है.

अहम जानकारी: 

  • जिन फ़ोटो और वीडियो का बैक अप 1 जून, 2021 से पहले अच्छी क्वालिटी और एक्सप्रेस क्वालिटी में लिया गया है उन्हें आपके Google खाते की मेमोरी में नहीं गिना जाएगा. 
  • ओरिजनल क्वालिटी के वीडियो और फ़ोटो, आपके Google खाते की मेमोरी में गिने जाएंगे. फ़ोटो और वीडियो के बैक अप के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • ओरिजनल क्वालिटी में बैक अप ली गई फ़ोटो को 1 जून, 2021 के बाद अच्छी क्वालिटी में कंप्रेस करने पर, इन्हें Google खाते की मेमोरी में गिना जाएगा.

अपने खाते की मेमोरी प्रबंधित करना

आप बैक अप के विकल्पों की यहां पुष्टि कर सकते हैं. आपके खाते की मेमोरी कितने दिनों तक चलेगी, आप इसका अनुमान इस आधार पर लगा सकते हैं कि आप अपने Google खाते में फ़ोटो, वीडियो, फ़ाइलों, और अन्य कॉन्टेंट का बैक अप कितनी बार लेते हैं. 

अगर आप ज़्यादा मेमोरी चाहते हैं, तो आप Google One (जहां उपलब्ध हो) का प्लान खरीदकर ज़्यादा मेमोरी पा सकते है. अमेरिका में मेमोरी प्लान, 100 जीबी के लिए 1.99 डॉलर/महीने से शुरू होते हैं. प्लान में सदस्यों को Google के विशेषज्ञों से संपर्क करने, बदलाव करने के लिए बेहतरीन टूल, और परिवार के साथ प्लान शेयर करने जैसे कई और खास फ़ायदे मिलते हैं.

अहम जानकारी: अगर आपके पास Pixel 5 या इससे पहले का मॉडल है, तो आपको Pixel डिवाइस से लिए गए वीडियो और फ़ोटो के लिए, मुफ़्त में अनलिमिटेड मेमोरी मिलती रहेगी. खाते की मेमोरी के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़्यादा जानें

क्या मुझे तुरंत कुछ करना होगा?

नहीं, यह बदलाव 1 जून, 2021 से पहले नहीं लागू होगा. ज़्यादातर उपयोगकर्ता, कई साल तक इसके दायरे में नहीं आएंगे. अगर आपको कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत होगी, तो हम आपको रिमाइंडर भेजेंगे.

मेरे खाते की मेमोरी कब तक चलेगी?

आप अपने इस्तेमाल के आधार पर खाते की मेमोरी का अनुमान लगा सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके Google खाते की मेमोरी कब तक चलेगी. आप कितनी बार फ़ोटो और वीडियो अपलोड करते हैं और आपके Google खाते में फ़िलहाल कितने आइटम सेव हैं, इसके आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है.

अनुमान नहीं लगाया जा सकता, अगर:

  • आपने पिछले कुछ महीनों से लगातार कॉन्टेंट अपलोड न किया हो.
  • आपके खाते की मेमोरी भरने वाली हो. इसके खत्म होने का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
  • आप ऑफ़िस, स्कूल, परिवार या किसी दूसरे ग्रुप का खाता इस्तेमाल करते हों.
  • आपके खाते की मेमोरी भर गई हो.

मैं किस तरह खाते की मेमोरी मैनेज कर सकता/सकती हूं?

आप जून 2021 में, अपने खाते की मेमोरी प्रबंधित करने के लिए, हमारे नए मुफ़्त मेमोरी प्रबंधक टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टूल की मदद से, आप खराब क्वालिटी वाली फ़ोटो और दूसरे अनचाहे कॉन्टेंट को आसानी से ढूंढकर मिटा पाएंगे. 

अगर ज़्यादा मेमोरी चाहते हैं, तो आप इसे Google One (जहां उपलब्ध हो) से खरीद सकते हैं. अमेरिका में मेमोरी प्लान, 1.99 डॉलर/महीने से शुरू होते हैं.

फ़िलहाल, मैं कितनी मेमोरी का इस्तेमाल कर रहा/रही हूं?

आप Photos ऐप्लिकेशन में देख सकते हैं कि आप फ़िलहाल कितनी मेमोरी इस्तेमाल कर चुके हैं.

मेमोरी कोटा पार करने के बाद मेरी फ़ोटो का क्या होगा?

अगर आपके खाते की मेमोरी भर गई है, तो आप 1 जून, 2021 के बाद किसी नई फ़ोटो और वीडियो का बैक अप नहीं ले पाएंगे. मेमोरी कोटा पार करने का मतलब है कि आप तय सीमा से ज़्यादा मेमोरी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आपको मेमोरी कोटा पार किए हुए 24 महीने हो गए हैं, तो इसका असर आपके कॉन्टेंट पर पड़ सकता है. आप जगह खाली करने के लिए, Google One के मेमोरी प्रबंधक टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप प्रॉडक्ट के अंदर भी जगह खाली कर सकते हैं. Google खाते की मेमोरी को प्रबंधित करने का तरीका जानें.

टिप्पणियाँ